How to Apply Labour Card Online in Delhi


हेलो दोस्तों आज मैं आप सभी से बात करूंगा लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं| जी हां अब लेबर कार्ड
ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो घर बैठे और बन जाने के बाद आप डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हो तो,
अगर आपको भी लेबर कार्ड बनाना है| तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगा कैसे अप्लाई करना है, और क्या क्या
डाक्यूमेंट्स लगने वाला है | और ध्यान रहे मैं सभी राज्यों के लिए बात कर रहा हूं आप किसी भी राज्य के हो  
आप सिर्फ 30 दिन के अंदर अपना लेबर कार्ड बना सकते हो |

सेवाओं का लाभ उठाने के लिये निम्न चरणों का पालन करें


पंजीकरण/लाॅगइन आई.डी. एवं पासवर्ड का निर्माण: श्रमिक विभाग की वैब साईट यहाँ पर Click Hare
श्रमिक अपने चालू मोबाईल नं की सहायकता से लाॅगइन आई.डी. बना सकता है। ऐसा करने पर लाॅगइन आई.डी. व
पासवर्ड उसके मोबाईल पर एस एम एस के जरिये भेज दिया जायेगा। श्रमिक को सुनिष्चित करना पडेगा कि जो मोबाईल
नं दिया है वह चालू स्थिति में हो और यूजर नेम व पासवर्ड डिटेल भी संज्ञान में रखना जरूरी है। श्रमिक को अपना
आधार नं दर्ज करवाना जरूरी है उसकी मान्यता के उपरान्त ही श्रमिक अपना आवेदन भर सकता है। जो नाम आधार
कार्ड में दर्ज है। वही नाम आवेदन में भी दर्ज होना आवष्यक है।

बात करते हैं डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेगा

1, आधार कार्ड  अपलोड करना होगा, सिर्फ आवेदक का आधार अपलोड करना है
2, बैंक पासबुक  अपलोड करना होगा, सिर्फ आवेदक का
3, पासपोर्ट साइज़ फोटो
4, मोबाइल नंबर
5, ईमेल ID
6, हो सकता है किसी किसी राज्य में राशन कार्ड भी लगे
7, और परिवार के सभी सदस्य का आधार नंबर
Not, आप अगर इन सरे स्टेट से हो तो यहाँ डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हो
Madhya Pradesh
Delhi
Rajasthan
Odisha
Karnataka
Chhattisgarh
यहाँ से 6 राज्य के लिए अप्लाई करे Click Here
कृप्या उचित जानकारी दें पंजीकरण के दौरान श्रमिक अपनी एक प्रोफाईल बनायेगा, जो कि उसकी बुनियादी जानकारी से
सम्बन्धित होगी। इसमें श्रमिक अपनी पूरी जानकारी देगा, जिसमें उसके कार्य का अनुभव, पारिवारिक जानकारी तथा
कार्य अनुभव से सम्बन्धित दस्तावेज प्रमाणित करवाने उपरान्त अपलोड करेगा।
Tags

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Nischay said…
How to Apply Labour Card by online , you explain very well thank you Thank you for sharing
Admin said…
Bihar Job Portal Says thank You Very Much For Best Content I Really Like Your Hard Work. Thanks
9curry Says thank You Very Much For Best Content I Really Like Your Hard Work. Thanks
amcallinone Says thank You Very Much For Best Content I Really Like Your Hard Work. Thanks

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!